सहजीपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट पवन कुमार तिवारी
अमेठी(उत्तर प्रदेश) – सहजीपुर रेल्वे स्टेशन के पास से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक की अमेठी से प्रतापगढ़ की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक के बगल रख दिया गया
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अमेठी से प्रतापगढ़ रेल मार्ग स्थित सहजीपुर हाल्ट स्टेशन का है. जहां आज दोपहर लगभग दोपहर 02:00 बजे पास के गांव लोहियानगर का रहने वाला विनोद कुमार पटवा पुत्र रामदास पटवा उम्र लगभग (28 वर्ष) रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके बाद ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई.घटना में मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मामला रेलवे स्टेशन का होने कारण पुलिस ने जीआरपी को भी सूचना दी. पुलिस की दोनों टीमें रेलवे स्टेशन पहुंची है
फिलहाल जीआरपी और स्थानीय पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में विवाद खड़ा हो गया है. संग्रामपुर पुलिस का कहना है कि, मामला रेलवे स्टेशन का है, इसलिए जीआरपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगा जबकि जीआरपी का कहना है कि, घटनास्थल जीआरपी के इलाके से बाहर है, काफी समय बीत जाने के बाद संग्रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.