श्रीमती भारती बालपांडे प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार परिषद ने 51 हजार रूपए की राशि भारतीय जनता पार्टी को सहयोग निधि प्रदान की

रिपोर्ट/ गणेश बालपांडे
पांढुरना/ आज भारतीय जनता पार्टी को आर्थिक सुचिता एवं स्वावलंबन हेतु समर्पण निधि वर्ष 2025 के लिए श्रीमती भारती बालपांडे प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार परिषद ने सहयोग निधि के तौर पर 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया श्रीं गणेश (बापु) बालपांडे जी
अध्यक्ष – भारतीय मानव अधिकार परिषद उत्तर भारत
द्वारा भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश सहयोग नीधि मे
51,000/- (एक्कावन हजार) राशि का चेक प्रदान किया गया जिसका चेक नगर मंडल अध्यक्ष श्रीं नरेश कलम्बे जी एंव महेन्द्र घोडे (सभापति नपा) को प्रदान कीय़ा गया ! धन्यवाद श्रीमती भारती ताई गणेश (बापु) बालपांडे जी…