बिस्टान के अनकवाड़ी में बनकर तैयार हुआ 189वा सरस्वती धाम स्कूल

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन। कर्मयोगी परिवार सूरत द्वारा प्रदत व ग्राम भारती शिक्षा समिति खरगोन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बलखड़ रोड अनकवाड़ी में करीब 65 लख रुपए से निर्मित सरस्वती धाम भवन का उद्घाटन व लोकार्पण समरसता महोत्सव 31 दिसंबर की दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुआ अध्यक्षता पूज्य श्री महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद पुरी जी महाराज श्री पंचदसनाम जूना अखाड़ा के द्वारा की गई मुख्य प्रवक्ता विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा व मुख्य अतिथि विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा ने की विशेष अतिथि खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल विधायक बालकृष्ण पाटीदार, बड़वाह विधायक सचिन बिरला आए थे। साथ ही जमीन दान दाता एक एकड़ मागीलाल काकाजी का भी मंच पर सम्मान किया गया। व एक एकड़ जमीन टंट्या मामा ट्रस्ट के द्वारा खरीदी गई। भामाशाह धनसुख भाई देवाणी अहमदाबाद गुजरात मातुश्री काशीबा हरि भाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट व कर्मयोगी परिवार कतार ग्राम सूरत गुजरात की विशेष उपस्थिति में रही। जिला समिति अध्यक्ष कमलेश पाटीदार छात्रवास संयोजक महेश दीक्षित विद्यालय संयोजक शिव शंकर पाटील कर्मयोगी परिवार के चतुर भाई एन वद्दोरिया, धनजी भाई बी वानाणी आदि भाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में सभी अतिथि गणों का पुष्पमाला शाल श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बालिकाओं के द्वारा गणगौर नृत्य पर प्रस्तुति दी गई वह बालकों के द्वारा भी कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी गई।अखिलेश मिश्रा जी ने बताया कि आज के समय में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बराबर बच्चों को नहीं मिल पाती है जिसके चलते हुए उन्हें प्राइवेट स्कूलों से जुड़ना पड़ता है वह भारी भरकम फीस के कारण वहां एडमिशन नहीं ले पाते हैं इसलिए बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए सरस्वती धाम विद्यालय की स्थापना की गई है।देशभर में 309 सरस्वती धाम निर्माण का लक्ष्य रखा गया। बालिकाओ दुबारा गांगोर नृत्य की प्रस्तुति दी गई गीत के बोल “जे का खोला में हमारो निमार छे” धन्य धन्य हमारो निमाड छे। कार्यक्रम में उपस्थित बिस्टान नगर परिषद अध्यक्ष डैम सिंह नार्वे उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश राठौर विपिन गौर हितेश मुजाल्दे विजय गुप्ता राजेश मालवीय बन्हैर ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह पटेल आदि बिस्टान क्षैत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।