तमई पंचायत में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पीएम आवास में नाम जोड़ने के एवज प्रति हितग्राहियों से कर रहे₹500 की अवैध वसूली

संवाददाता, राधेश्याम भारती।
मध्य प्रदेश, सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत तमई में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दर्जनों ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि उनके द्वारा पीएम आवास की स्वीकृत हेतु रोजगार सहायक को पांच-पांच दिए गए हैं।
इसके बावजूद उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला, बताया जाता है कि ग्राम पंचायत तमई में सरपंच साधना तिवारी, सचिव जगपति बैस आवास में नाम जोड़ने के लिए₹500 प्रति हितग्राही से लेते हैं।
जनपद पंचायत चितरंगी का ग्राम पंचायत तमई जिला मुख्यालय से काफी दूर है, तथा जांच हेतु अधिकारियों के नहीं जाने के कारण पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है। वायरल वीडियो में दर्जनों ग्रामीणों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा,कि यहां बिना पैसे के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता।
प्रदेश की मोहन सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का भले ही दावा करती है पर ग्रामीण इलाकों में स्थिति इससे अलग दिखाई देती है।