नगर पंचायत गुंडरदेही मे भाजपा की ऐतिहासिक जीत, खिला कमल

संवाददाता – अजय देशमुख
नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन को 3170 एवं कांग्रेस प्रत्याशी केके राजु चन्द्राकर को 2970 मत प्राप्त हुए जहां प्रमोद जैन 191 मतों से विजयी हुए। नपं चुनाव में सभी 15 वार्डों में कुल 38 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें वार्ड 1 से पोषण बन्नूराम निषाद (कांग्रेस), 2 में हरीश निषाद (भाजपा), 2 में संतोष नेताम (भाजपा), 4 में लोकेश्वरी शंकर यादव (भाजपा), 5 में विजय सोनकर (भाजपा), 6 में रामबती सोनकर (कांग्रेस), 7 में हेमंत सोनकर (भाजपा), 8 में सुल्ताना नासीर तिगाला (कांग्रेस), 9 में सलीम खान (कांग्रेस), 10 में हेमलता सोहन सोनी (कांग्रेस), 11 में पूजा मनोज बिंझेकर (भाजपा), 12 में शैल महोबिया (भाजपा), 13 में फैज बख्य (निर्दलीय), 14 में सेवक महिपाल (भाजपा), 15 में रोमलाल यादव (भाजपा) विजयी रहे।
भाजपा प्रत्याशी प्रमोद जैन ने जीत पर कहा कि बहुमत से जीत दिलाने के लिए सभी भाई-बहनों को मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार। जिन्होंने कहा कि-
नगर के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित देश, प्रदेश के निर्माण में गुण्डरदेही की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से सेवा में समर्पित रहेंगे।
विकास और सुशासन की जीत
जिस प्रकार से नगर पंचायत चुनाव में बंपर जीत हुई है, उसी तरह आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जागरूक मतदाता बहुमत से विजयी बनाकर पूरे विकासखंड में ट्रिपल इंजन सरकार बनाएंगे – भाजपा मडंल अध्यक्ष युवराज मारकण्डे