11 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल: चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के औछा क्षेत्र में पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई । बदमाश सौरभ पर 11 हजार रूपये का इनाम घोषित था । वह 4 सितंबर को एक व्यक्ति की छाती में गोली मारने के बाद फरार चल रहा था ।
घटना औछा सटीक रोड पर हुई , जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी ।बाइक पर सवार सौरभ को देखकर पुलिस ने रोकने का इशारा किया । भागने की कोशिश में उसकी बाइक फिसल गई । गिरने के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की ,जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई ।
बदमाश सौरभ ,जो महलोई का रहने वाला है ,पर आरोप था कि उसने अपने ही गांव के अनूप पुत्र सुनहरी लाल के घर में घुसकर उसकी छाती में गोली मार दी । घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है । उलझ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा ।