राजगढ़ शहर में तेज गति से दौड़ा रहे वाहन, हादसे की आंशका

रिपोर्टर गणेश मारु
राजगढ़ शहर में दोपहिया वाहनों की गति पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। प्रेशर हार्न का का भी उपयोग बदस्तूर जारी है। इसके चलते बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान हैं राजगढ़ शहर के कन्या शाला स्कूल मेला मैदान व नगर के मध्य से तेज गति से वाहनों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है लोगों का कहना है कि ऐसे वाहन चालकों पर हर परिस्थिति में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल, तेज गति के कारण कई बार हादसों का भय बना रहता है। यही नहीं टक्कर हो जाने की दशा में कई बार विवाद की स्थिति निर्मित होती है कन्या शाला स्कूल के पास से लगाकर मेला मैदान तक गतिरोधक नहीं होने से वाहनों की स्पीड कम होने का नाम नहीं लेती नगर के लोगों के मुताबिक वाहनों में मोड़ पर भी युवाओं से ब्रेक नहीं लगते हैं। ऐसे में सड़कों के किनारे खड़े दुकानदारों व जनता को वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है तेज गति से चलने वाले वाहनों की सूचना राजगढ़ पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में दो से तीन बाइक वालों को पकड़ कर चालानी कार्रवाई भी की गई थी