श्री राम स्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह महाकुम्भ 2025 हुआ सम्पन्न

रिपोर्टर – जन्डू जगजीत / परविंदर सिंह
घड़साना : स्थानीय श्री राम पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्रीराम कॉन्वेट एकेडमी घड़साना का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह (महाकुंभ-2025 ) का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन लाल शर्मा (अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा ) ने की। कार्यक्रम के अन्य मुख्य अतिथि शिमला बावरी पूर्व विधायक , देव ढुढाड़ा अध्यक्ष देहात मण्डल भाजपा , किशन दुग्गल (अध्यक्ष व्यापार मण्डल), सन्दीप ढिल्लों (चैयरमैन नगरपालिका ),डा. सतपाल स्वामी, गुरमीत सिंह पंवार, मांगी लाल जैन , विमल अग्रवाल , विनोद पारीक , इकबाल सिंह प्रधान आरा यूनियन , दीपक मिढ़ा, रवि खुराना ,सुदेश लेघा ,अशोक बंसल , राजेश अग्रवाल , रतीराम ,विनोद कारवाल , राहुल अरोड़ा चिंटू , मनजीत सिंह छिंपा ,राजीव खिरबाट , देवेन्द्र इन्दलिया,सुशील भादू , ओम कारगवाल , अजय चुघ , गुरविन्द्र सिंह गिल , गिरधारी छापरवाल , गुरमोहन धालीवाल , देवीलाल परिहार, बाबूलाल लखोटिया नितेश वर्मा , गंगाधर पारीक , देवीलाल सिहाग, हरविन्द्र सिंह बरार , प्रवीण गर्ग, अमरीक ढिल्लों सहित अन्य अतिथि थें |महाकुंभ 2025 की आकर्षक प्रस्तुति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आए हुए अतिथियों में व अभिभावकों का मन मोह लिया l गत वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे उन सभी बच्चों को लैपटॉप व टैबलेट का वितरण किया गया l संस्था प्रधान परविंदर सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा और संस्था की उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने की समस्त क्रियाकलापों के बारे में बताया |विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया | एनसीसी कैडेट के द्वारा आए हुए अतिथियों का परेड के माध्यम से स्वागत किया गया l अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य जसवीर सिंह ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया l संस्था के सह-डायरेक्टर श्रीमती संतोष , देवीलाल व रघुवीर सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर कर उनका सम्मान किया। इस विशेष अवसर पर घड़साना मंडी के गणमान्य नागरिक ,पत्रकार साथी, अभिभावक, छात्र-छात्राएं व अध्यापक – अध्यापिकाऐं उपस्थित रही।