कियोस्क संचालक पर एक करोड रुपए ठगने का आरोप, अमिया थाना में पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत, रकम लौटाने मिली 6 माह की मोहलत

रिपोर्ट विप्लव गुप्ता
रीवा- शहर में कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले शख्स पर एक करोड रुपए ठगी करने का आरोप लगा है। मामला अमिया थाना अंतर्गत पट चौराहे का बताया गया है। पीड़ित ने अमहिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने आपसी सहमति बनाकर समझौता कर लिया है। कियोस्क संचालक को रकम वापस करने के लिए 6 माह की मोहलत दी गई है। दरअसल शहर में रहने वाले डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने अमहिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि पीटीएस चौराहा मे कियोस्क संचालित करने वाले विजय गुप्ता नामक शख्स में उनसे एक करोड रुपए ठग लिए हैं। उन्होंने बताया कि अपने खाते में पैसा डालने के लिए कियोस्क संचालक को पैसे देते गए और वह उन्हें फर्जी रसीद देकर गुमराह करता रहा। कुछ दिनों बाद जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि उनके पैसे उनके खाते में ट्रांसफर नहीं किए गए हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत अमिया थाना में दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने कियोस्क संचालक को थाने बुलाया और लगभग चार घंटे थाने में बैठा कर रखा गया। इस दौरान पीड़ित को भी थाने बुलाया गया जहां दोनों बच्चों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया एवं कियोस्क संचालक ने 6 माह के अंदर पूरी राशि वापस करने का वादा किया तब जाकर पुलिस ने उन्हें थाने से जाने दिया। वही मामले को लेकर अमहिया थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि एक करोड़ की ठगी के मामले में भानु प्रताप सिंह द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। दोनों बच्चों को थाने में बिठाकर समझौता कराया गया है जिसमें कियोस्क संचालक ने 6 माह में पूरा पैसा वापस करने का वादा किया है और अगर 6 माह में पैसे वापस नहीं किया तो शिकायत के आधार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।