नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

रिपोर्टर_मोहम्मद इमरान खान
इंद्रप्रसाद बघेल बने नगर पालिका नारायणपुर के अध्यक्ष
इंद्रप्रसाद बघेल को 6429 और सुनिता मांझी को 5147 मत मिले
वार्ड क्रमांक एक में जयसवाल वट्टी और वार्ड क्रमांक 10 में विजय सलाम पार्षद पद हेतु निर्वाचित
नारायणपुर, 15 फरवरी 2025// .नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत् नगरपालिका नारायणपुर में निर्वाचन की मतगणना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। मतगणना उपरांत सभी विजयी पार्षदों एवं अध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। नगरपालिका परिषद नारायणपुर में अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी इंद्रप्रसाद बघेल द्वारा इंडियन नेशनल कांगेस के प्रत्याशी सुनिता मांझी को 1282 मतों से हराकर अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिता कोरेटी को 32 मतों से हराकर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जयसवाल वट्टी विजयी हुए हैं। इस प्रकार वार्ड क्रमांक 02 में हेमलता माने को 53 मत, नितू देवनाथ को 281 मत, रीता मण्डल को 501 मत और शालिनी कर्मकार को 49 मत प्राप्त हुए हैं, इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रीता मण्डल विजयी घोषित हुई हैं। वार्ड क्रमांक 03 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अजहरी कातुन अली को 263 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगीता जैन को 434 मत, वार्ड क्रमांक 04 में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यशी पूर्णिमा बघेल को 329 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृति पोटाई को 671 मत, वार्ड क्रमांक 05 में अनिता सेठिया को 319, हेमलता राणा को 37 और संतोष कुमार गोटा को 446 मत, वार्ड क्रमांक 06 में प्रतिमा ठाकुर को 240, संजय नंदी 460 मत और अर्जुन देवांगन को