साल का अंतिम दिन भी सड़क हादसे के नाम। ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, 4 घायल।

रिपोर्ट पनमेश्वर सह
पलारी। पलारी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नवभारत ने कल ही बढ़ते सड़क हादसे पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन को जगाने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था लेकिन प्रशासन के जागने से पहले ही एक और बड़ा हादसा हो गया।
पिछले तीन दिन में आज फिर दूसरी घटना हुई जिसमें कुकदा गांव में रविवार सुबह पिकअप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप में कुल 20 लोग सवार होकर कोसा नगर भिलाई से गुरु घासीदास की पूजा और दर्शन करने गिरौदपुरी धाम जा रहे थे। सभी लोग पिकअप के पीछे डाला में बैठे थे, तभी पलारी थाने से 3 किलोमीटर पहले कुकदा गांव के पास शनिवार रात 2 बजे पिकअप पंक्चर हो गई।
देर रात गाड़ी बनाने की कोई सुविधा नहीं होने के चलते सभी लोगों ने रात वहीं गुजारने का फैसला लिया। 15 लोग पिकअप से उतर गए और पास में बने मंदिर के बरामदे में सो गए। वहीं 5 लोग पिकअप के अंदर सो गए। रविवार सुबह 4.30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मारी। इससे पिकअप हवा में उछलकर जमीन पर जा गिरी। हादसे में पिकअप के अंदर सो रही वर्षा मेश्राम (42) की मौके पर मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में 2 बच्चे, एक महिला और एक युवक शामिल है। घायलों में से 3 को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि एक युवक का पलारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक की टक्कर से पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सो रहे लोग गाड़ी के डाला में दबे रहे, जिन्हें लोगों ने निकाला।
हादसे में जान गंवाने वाली वर्षा मेश्राम मितानिन थी। घटना के बाद सुबह उसका पति राजेश मौके पर पहुंचा। वर्षा के शव को पलारी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही सभी घायलों को भी इलाज के लिए भिजवाया गया।
मंदिर के पास बरामदे में सोए 15 लोग बाल-बाल बचे
15 लोग सुबह होने की इंतजार में मंदिर के पास बरामदे में सोए थे, जो हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। ट्रक गाड़ी को टक्कर मारकर जहां पर लोग सो रहे थे, वहां तक पहुंच गया था, हालांकि बीच में पेड़ आ जाने से वो वहीं रुक गया।
घायलों में भूपेंद्र कुमार टोंडरे (30), त्रिवेणी बाई (60), आदित्य (17), भावेश (9) शामिल है। इनमें से गंभीर रूप से घायल त्रिवेणी, भावेश और आदित्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतका के पति ने बताया कि पहले उन्हें पत्नी की मौत की सूचना नहीं दी गई थी, अस्पताल आने पर पता चला। उन्होंने बताया कि टोंडरे परिवार और हम सब पड़ोसी हैं और एक परिवार की तरह ही रहते हैं। शनिवार रात सब दर्शन के लिए निकले थे, तब गाड़ी पंचर होने की सूचना मिली थी। सुबह हादसे की जानकारी मिली।
घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंची भूमिका वर्मा ने बताया कि सुबह 4 बजे जोरदार ठोकर की आवाज आई, तो वे परिवार सहित घर से बाहर निकलीं। मौके पर देखा तो पिकअप के नीचे लोग दबे थे, जिन्हें खींचकर निकाला और रास्ते से गुजर रही कार से पलारी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी।
आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार
पुलिस ने बताया कि ट्रक में प्याज भरा हुआ था। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।