चालों जात्रा :: जल्बी खाणे गणतंत्र मेला श्री मंगलादेवी जी रोशनी से झूलो की गई सजावट आकर्षण का केंद्र

रिपोर्टर :दिलीप कुमरावत
मनावर। नगर के मध्य मेला मैदान में लगा गणतंत्र मेला श्री मंगला देवी जी इन दिनों पूरे शबाब पर है। बड़ी संख्या में लोग मेले में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। विशेषकर नन्हें मुन्ने बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मेले में आकर्षक झूलों में झूलने के लिए पहुंच रहे हैं। झूलों पर की गई आकर्षक विद्युत साज-सज्जा लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। मिक्की माउस, जंपिंग, कार, एरोप्लेन, एनिमल वाले झूले बच्चों को लुभा रहे हैं।
नगर पालिका 66 वर्षों से इस मेले का आयोजन कर रही है, जो 26 जन गणतंत्र दिवस के पूर्व से शुरू हो जाता है। एक माह तक चलता है। इसमें लोगों को रोजगार भी मिलता है। क्षेत्र के लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है।
नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार मेला समिति अध्यक्ष पार्षद कैलाश राठौड़ के कुशल निर्देशन में मेले में सुरक्षा और स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए गए है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मेले की हर एक गतिविधियो पर नजर रखी जा सकें। पहली बार दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई जिससे मेले में वाहनों की आपाधापी से राहत मिली। मेले की रचना सुव्यवस्थित की गई, जिससे नए व्यापारियों को भी मेले में पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सकी। मेले में सभी जरूरी व्यवस्थाएं जुटाई गई। नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जो कि नपा परिषद और अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मेले में मनोरंजन के साथ खाने पीने के लिए भी दुकान लगाई गई हैं। चाट, पकौड़ी, पावभाजी, दही बड़ा, कड़ी फाफड़े, स्वादिष्ट गोलगप्पे, चाइनीज फूड, बर्फ गोला, गन्ने का ताजा रस, आइस्क्रीम, कुल्फी, पॉपकॉर्न से लेकर यहां की लोकप्रसिद्ध गुड़ की जलेबी का लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं।
मेले में बर्तन बाजार, किराना बाजार, कपड़ा बाजार, कृषि उपकरण, हार्डवेयर, क्रॉकरी, जूता चप्पल की दुकानें, हर माल एक दाम की सेल, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, गृह साज सज्जा की दुकानें लगाई जाती है जिससे क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के अवसर प्राप्त होते है।
मेले में झूलो के सामने छोटी-छोटी कई दुकानें लगाई गई है। बाहर से आकर व्यापारी व्यवसाय कर रहे हैं। धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का लोकप्रसिद्ध मेला होने से दूर दूर से यहां भारी तादाद मे ग्रामीणजन खरीददारी करने आते है। यहां अपनी आवश्यकता का समान मेले में खरीदने का एक रिवाज बन गया है। इसलिए मेले में खूब व्यापार होता है।
मेले का मीना बाजार काफी प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से महिलाएं प्रतिदिन खरीदारी करने पहुंच रहीं हैं। इस बाजार को भव्यता से सजाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र हैं। नपा द्वारा मेला समाप्ति पर सुंदर, आकर्षक, सुव्यवस्थित दुकान लगाने वाले व्यापारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।