गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिरधना गुर्जर द्वारा रावटी तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति की

रिपोर्टर गोपाल गुर्जर
लाला खटाना गुर्जर मुकेश पिता श्री कालु जी खटाना डाबडी को रावटी तहसील अध्यक्ष हुऐ
गुर्जर समाज को संघठित कर एकता की माला में पिरोने के लिए नित्य संकल्पित हमारे लोकप्रिय “जिला अध्यक्ष” महोदय आदरणीय एडवोकेट “श्री देवेंद्र जी सिराधना” की अनुसंशा पर आदरणीय लाला खटाना गुर्जर (मुकेश) पिता श्री कालु जी खटाना (डाबडी) को रावटी तहसील अध्यक्ष मनोनीत करने पर गुर्जर समाज जिला रतलाम की कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
रतलाम जिले की समस्त तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी बहुत जल्दी