प्रवचन नहीं प्रयोग नए दृष्टिकोण वाले शिविर का 6 दिवसीय आयोजन परम अलय जी के सानिध्य में होगा पदनाभपुर स्टेडियम में होगा आयोजन

रिपोर्ट : नवीन संचेती
दुर्ग आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के लिए द ह्यूमन फाउंडेशन के सहयोग से दुर्ग शहर में सम्यक आहार सम्यक प्रयोग समय ध्यान सम्यक ऊर्जा का संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए परम आलय जी के सानिध्य में 18 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक प्रवचन नहीं प्रयोग नए दृष्टिकोण वाला शिविर का आयोजन पदनाभपुर मे ग्राउंड किया जा रहा है 21 जनवरी से 23 जनवरी तक स्वयं परम आलय जी के सानिध्य में मन की शक्तियों को जागृत एवं संयोजन परम आलय जी के सानिध्य में होगा
जिसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस शिविर का डेमों सेशन आयोजित किया गया है
देश-विदेश में अब तक 250 से भी अधिक शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें भाग लेकर अब तक हजारों लोगों ने अपनी गंभीर शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई बीपी, थायराइड, माइग्रेन, अस्थमा, आर्थराइटिस, तनाव, डिप्रेशन, बेचैनी इत्यादि को ठीक किया है और अपने जीवन में प्रेम और आनंद को विकसित किया हे और आज सभी निरोगी जीवन व्यतीत कर रहे हैं
मन की शक्तियों को जागृत करने के लिए बाद के तीन दिन 21, 22, 23 जनवरी 2024
शिविर के चौथे दिवस
मन क्या है? बुध्दि, भावना, विवेक व भाव क्या होते हैं? का प्रयोग शिविर स्थल पर कराया जाएगा जिसे शिविर में भाग लेने वाले साधक स्वयं महसूस कर पाएंगे
शिविर के पांचवें दिवस
विचार, विश्वास, सपने, कल्पना का क्या काम है हमारे जीवन में?
की क्रिया कराई जाएगी
शिविर के छठवें दिवस
चेतन मन, अवचेतन मन, चेतना एवं आत्मा का हमारी जिंदगी से क्या संबंध है? का शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी साधक स्वयं अनुभव करेंगे
मन की शक्तियों को जगाने से ही बिजनेस, बड़ा नाम, बहुत पैसा व तरक्की प्राप्त हो सकती है और भीतर के जगत में शांति, प्रफुल्लता, आनंद व उल्लास मिल सकता है, मन की शक्तियों को विकसित न करने से जीवन अनेकानेक समस्याओं से घिर जाता है जैसे तनाव, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, घृणा, जेलेसी, भय, कामवासना, क्रोध, शारीरिक बीमारियां, बहुत विचार बलना, रात को नींद न आना, सब सुविधा होने के बावजूद जीने की उमंग न होना इत्यादि, बहुत से ऐसे प्रश्न हमारे जीवन में हैं, जिनका हल न मिलने की वजह से हमारा विकास अवरुध्द हो जाता है और एक सीमा के बाद हमारा विजन ब्रॉड (विकसित) नहीं हो पाता। कैसे हमारा विजन प्रतिदिन सरल तरीकों से विकसित हो सके और कैसे वह मकसद पूर्ण हो सके जिसके लिए हमने इस अमूल्य जीवन को प्राप्त किया है ताकि हम इससे आगे की यात्रा के लिए अग्रसर हो सकें।
शहर के विभिन्न क्षेत्र हाउस ऑफ श्रमण संघ बांधा तालाब दुर्ग, बायो डोवेस्टिक पार्क नाना नानी पार्क के पास ,मायरा पैलेस गंजपारा, चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग, महावीर लेक व्यू सोसाइटी के द्वारा डेमो से आयोजित करने हेतु अपनी अनुमति प्रदान की है