सैलाना विधायक ने अवैध शराब से भरे वाहन को पकड़ लिया, एसपी ने बताया, विधायक डोडियार पुलिस आने तक बैठे रहे।

रिपोर्ट – प्रथम राठौर
रत्लाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भुतपाड़ा खेड़ी रोड़ पर अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी का पीछा कर उसे रोका और रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को सूचना दी। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि अवैध शराब की आपूर्ति और परिवहन पर निरंतर निगरानी की गई थी। गाड़ी पकड़ने पर क्लीनर और ड्राइवर मौके से भाग निकले। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। साथ ही विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शराब से भरी गाड़ी के आगे बैठकर पुलिस के आने तक इंतजार किया।डोडियार ने कहा कि पिछले कई महीनों से हर गांव से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। अवैध शराब बैचने का काम चल रहा है। अवैध रूप से डायरिया बनाकर गाड़ी से शराब की सप्लाई की जा रही है मोटर साइकिलों से भी शराब बेची जा रही है।