कोर्ट मोहर्रिर एवं थाना/चौकी में पदस्थ समंस-वारंट के कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित।

रिपोर्टर – धीरज विश्वकर्मा
पुलिस कंट्रोल रूम, नरसिंहपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा कोर्ट मोहर्रिर एवं समंस-वारंट के कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक ली गयी। संमंस वारंट के कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि माननीय न्यायालय से प्राप्त समंस-वारंट एवं नोटिस तामीली में किसी भी प्रकार की लापरबाही न बरती जावे साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा सी.सी.टी.एन. पोर्टल के माध्यम से भेजे गये समंस-वारंट एवं नोटिस को निकालकर उनकी तामीली करायी जाकर उनकी पीडीएफ पोर्टल पर अपलोड की जावे। इसी प्रकार कोर्ट मोहर्रिर को निर्देश दिये गये कि माननीय न्यायालय द्वारा परित सभी निर्णयों की जानकारी रखी जावे एवं जिन प्रकरणों में दोषसिद्धि होती है उनमें अभियुक्तों के फिंगर प्रिंट अनिवार्य रूप से लिये जावे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को न्यायालय की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये है।
उक्त बैठक में पुलिस के राजपत्रित अधिकारीगण, प्रभारी कंट्रोल रूम, प्रभारी फिंगर प्रिंट शाखा, रीडर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी लीगल शाखा, प्रभारी समंस-वारंट शाखा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।