बजट में फलोदी जिले के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग

रिपोर्टर:- वल्लभ लखेश्री
विगत गहलोत सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के नवीन जिलों में फलोदी को नया जिला बनाया गया। वर्तमान में नवीन जिला समीक्षा के दौरान फलोदी को यथावत रखा गया।
लेकिन नविन जिले की सामाजिक,आर्थिक,सामारिक और भौगोलिक परिस्थितियों बिल्कुल भिन्न और पेचीदा है।
ऑल इंडिया परिसंघ की प्रदेश सचिव (महिला ) एवं डायरेक्टर जीवन सार्थक संस्थान फलोदी, श्रीमती नीरू परिहार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की वित्त मंत्री दिव्या कूमारी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, टिकुराम जूली, नेता प्रतिपक्ष, क्षेत्रीय विधायक पब्बा राम जी को पत्र लिखकर के मांग की है, कि नवीन जिला में फलोदी मात्र राजस्थान का एक ऐसा जिला है जो पूर्णतया मरुस्थल के साथ-साथ सीमांत जिला है। तथा आर्थिक संसाधनो की कमी के आलावा सामारिक सुरक्षा की भी चुनौती से भी नकारा नहीं जा सकता हैं।
यहाँ जिला गत ढांचा,जिला सुविधाएं,अधिकारी/ कार्मिक निवास ,विभिन्न सरकारी कार्यालय भवन,शिक्षा, चिकित्सा,यातायात संबंधी अनेक व्यवस्था मुहैया करना बहुत लाजमी है।
जिले में ग्रामीण पिछड़ा पन्ना, बेरोजगारी और जिले के चौमुखी विकास को मध्य नजर रखते हुए नवीन जिला फलोदी को विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान कर संपूर्ण जिला वासियों को अनुग्रहित करें।