महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट – गौरव मक्कड़
करेली। आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सुशीला ममार एवं मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक, आदर्श शिक्षण समिति सचिव एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजीव खजांची मंचासीन अतिथि समिति कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष अनिल पालीवाल, पूर्व प्राचार्य डॉ यूसी विश्वकर्मा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार मंचासीन हुए कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथियों एवं महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की बेला में मंचासीन अतिथियो का पुष्पगुच्छ शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया। अगले क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं महाविद्यालय जिस तरह निरन्तर उन्नती कर रहा है इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मति सुशीला ममार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए नगरपालिका से हर सम्भव मदद देने की बात कही। वही भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने वार्षिकोत्सव के मौके पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समिति सचिव संजीव खजांची ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण संस्थानो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉ यू सी विश्कर्मा ने महाविद्यालय के संचालन व उन्नति पर प्रकाश डाला।इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य, नाटक, गायन की प्रस्तुति से शमा बांध दिया। कार्यक्रम के अगले क्रम में साल भर की अनेक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं एनएसएस,एनसीसी के केडिट्स, खिलाड़ियों,को पुरष्कृत किया गया।
कार्यक्रम में आदर्श शिक्षण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्य प्रकाश चंद्र पेठिया,मनीष राय,अमित छेड़ा नगर के वरिष्ठ नागरिक ,पत्रकारगण, समस्त पार्षद,समिति द्वारा संचालित विद्यालयों के प्राचार्य, एवं बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभारी डॉ रानू ठाकुर,एवं उनकी टीम में शामिल डॉ अनिता चौहान,रामसेवक कुशवाहा,इशिका जायसवाल, आकांक्षा उपाध्याय,अनामिका दुबे की अहम भूमिका रही साथ ही कार्यक्रम की तैयारी में समस्त महाविद्यालय स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप दुबे एवं डॉ रानू ठाकुर ने किया एवं आभार महाविद्यालय उपप्राचार्य डॉ ए के वाजपेयी ने किया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार ने सफल कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।