नगर परिषद लखनादौन में लगी स्ट्रीट लाइट अपनी मरम्मत की मांगती दुहाई

पत्रकार प्रीतम सिंह राजपूत
(लखनादौन) सिवनी, लखनादौन नगर परिषद के अंतर्गत रोडो में लगी स्ट्रीट लाइट अपने हाल बया करती नजर आ रही है
जी हा हम बात कर रहे नगर के सौंदर्यकरण की जहां शासन से शहर को अच्छा सु सज्जित एवं स्वच्छ रखने के लिए लाखों की राशि आती है लेकिन अधिकारी लीपा पोती कर कागजों में दर्शासती है सुंदरता और मोटी रकम शासन से ऐंठ ली जाती है,
ऐसा ही एक वाक्य हमे लखनादौन नगर परिषद में देखने को मिल रहा है जहां शासन से स्ट्रीट लाइट के लिए लाखों रुपए की राशि आती है कि शहर की रोड में अंधेरा ना हो लेकिन यहां तो ये हाल है कि खंभे ही गिरने को तैयार है लखनादौन की प्रतिष्ठित अभिनव जल पान ग्रह के सामने लगा स्ट्रीट लाइट का खंभा लटका हुआ कब ये गिर जाए और बड़ा हादसा हो जाए इसका इंतजार कर रही है लखनादौन नगर परिषद,
ऐसे शहर में कई खंभे हैं जो कि एक या दो नाटो में टिके हुए हैं ये कब गिर जाए कोई भरोसा नहीं क्या नगर परिषद लखनादौन के आला अधिकारी को नहीं दिखते हैं आड़े तिरछे पोल या देखने के बाद भी अनदेखा कर रहे हैं ,
सूत्रों की माने तो नगर परिषद सीएमओ लखनादौन को फोन काल से सूचित किया गया था लेकिन आज दिनांक तक खंभे अपने ही हाल पर लटके हुए हैं
इनको ठीक करने के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है क्या लखनादौन नगर परिषद में,