ध्वजारोहण कर प्रारंभ हुआ फुटेरा वेदी प्रतिष्ठा जिनवाणी अस्थाप – आज होगा, कलशारोहण

रिपोर्ट मुकुल असाटी
दमोह – धर्म नगरी दमोह के नगर फुटेरा में तीन दिवसीय वेद प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ शनिवार को मंगलकारी ध्वजारोहण से हुआ इस अवसर बाल ब्रह्मचारी बसंत महाराज सहित बड़ी संख्या में साधकगण, विद्वतगण, श्रेष्ठिजनों के साथ गुरुभक्त श्रावक – श्राविकाएं उपस्थित रहें।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष खारगराम पटेल, मंडल अध्यक्ष अरविंद पटेल, योगेश चौधरी पार्षद के साथ अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनका समिति अध्यक्ष नरेंद्र जैन, संयोजक अमित जैन व्या, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, मंत्री सेठ मनोज जैन, चंद्रकुमार जैन उपाध्यक्ष सहित अन्य जिनशासन सेवकों ने आत्मीय अभिनंदन किया।
महोत्सव के मीडिया प्रमुख दीपक राज जैन ने बताया प्रातः काल की मंगल बेला पर मुख्य पंडाल में शांति जैन, मंत्र जप कर मंदिर विधि के माध्यम से वीतरागी देव – शास्त्र – गुरु की आराधना की पश्चात ध्वजदान प्रभावना की गई जिसमें सकल तारण समाज ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया एवं भक्ति भाव पूर्वक ध्वजारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसमें मेला नायक बनकर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य कमलाबाई, अशोक जैन, प्रेमचंद जैन, राजेश जैन पांडे परिवार फुटेरा को प्राप्त हुआ।
दोपहर की सभा में बड़ी मंदिर विधि का आयोजन हुआ और सकल समाज मंगलगान करते हुए बड़ा चैत्यालय पहुंची जहां सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा मंगलकारी ध्वजाएं फहराई गई और मनोहारी वेदी पर विधि विधान पूर्वक मां जिनवाणी का अस्थाप कर छत्र – चंबर लगाए गए।
*सौभाग्यशाली परिवार -*
बड़ा चैत्यालय पर ध्वजा रोहणकर्ता सौभाग्यशाली परिवारों में सर्वश्री अनिल कुमार आशीष कुमार जैन, पुरा वाला परिवार, उर्मिला जैन अभय जैन, गोठिया परिवार, सौरभ जैन सौम्य जैन जबलपुर, सुनील संजय जैन टट्टा वाला परिवार, विनोद जैन प्रिंस जैन मिठ्या परिवार, लालचंद जैन गुड्डी बाई परिवार तेजगढ़, प्रेमचंद जैन प्रेमी डॉक्टर देवेंद्र जैन फुटेरा, नंदन जैन संजय जैन समनापुर वाला परिवार, कैलाश जैन शैलेन्द्र जैन पीपल वाला परिवार फुटेरा, राजकुमार जैन नीतेश जैन, सरिया वाले, जयकुमार दिनेश कुमार जैन पांडे परिवार, कलू जैन राजमती जैन काकर वाले दमोह,विजय सेठ तारादेही, रमेश जैन, डॉक्टर अनिल जैन पीपल वाला परिवार फुटेरा के साथ अन्य सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा किया गया।
संध्या के समय जिनवाणी भक्ति के बाद सकल समाज ने त्यागी व्रतियों के श्रीमुख से मंगल प्रवचनों का श्रमण किया पश्चात उस्मानपुर दिल्ली से पधारे जैन भजन गायक पंडित संजीव जैन की भजन संध्या में सम्मिलित होकर आध्यात्म की गंगा, भक्ति की यमुना एवं सिद्धांत की सरस्वती ऐसी पावन त्रिवेणी में स्नान कर जिनशासन की मंगल प्रभावना की।
*आज मनेगा कलशारोहण महोत्सव -*
महोत्सव संयोजक अमित व्या, अध्यक्ष निर्मल जैन एवं निखिल जैन ने बताया कि आज द्वितीय दिवस रविवार 16 फरवरी को महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 05:30 बजे सामायिक ध्यान एवं प्रभातफेरी से होगा पश्चात। 07:00 से मंत्रजप, श्री तारण त्रिवेणी पाठ, भाव पूजा, 08:00 से श्री बृहद् मंदिर विधि, 09:30 से प्रवचन 10 से कलश दान प्रभावना, 11:30 से पात्र भावना पांडे परिवार छिंदवाड़ा द्वारा दोप.01:00 से मंदिरविधि एवं श्री जिनवाणी पालकी जी शोभायात्रा एवं कलशारोहण, सायं 04:30 से पात्र भावना जैनम् कलेक्शन एवं शक्ति ट्रांसपोर्ट परिवार पिपरिया, होशंगाबाद द्वारा, रात्रि 07:00 से आरती, भक्ति, स्तुति, 08:00 से प्रवचन, 09:30 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र नाटिका की सुंदर प्रस्तुति डायरेक्टर सौरभ जैन द्वारा निर्देशित भारतीय तपोवन आर्ट ग्रुप दिल्ली द्वारा दी जावेगी जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील महोत्सव समिति द्वारा की गई है।
सादर प्रकाशनार्थ 15,02,2025