जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में मनरेगा लेबर बजट सहित अन्य प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

संभागीय ब्यूरो चीप शिवलखन शुक्ला
अनूपपुर 15 फरवरी 2025/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक शनिवार 15 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर सदस्य सुश्री भारती केवट, यशोदा कोदू सिंह, नर्मदा सिंह, दरोगा सिंह, भूपेंद्र सिंह, रंजीत सराटी, राम जी रिंकू मिश्रा, श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, श्रीमती किरण चौधरी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने पालन प्रतिवेदन तथा एजेंडा वीडियो के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत डीपीडीपी वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव का अनुमोदन, जिले के जनपद पंचायतों का बीपीडीपी वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के प्रस्ताव का अनुमोदन, जिला पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्व अनुमोदित डीपीडीपी के संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन, जिला पंचायत अंतर्गत 15 वें वित्त अंतर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के प्रशासनिक व्यय की जानकारी एवं चर्चा, जिला पंचायत अंतर्गत महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लेवर बजट का अनुमोदन तथा अन्य बिंदु पर चर्चा कर अनुमोदन प्रदान किया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत के पदाधिकारीयो को अधिकारियों ने बिंदुवार जानकारी से अवगत कराया। बैठक में 15 वें वित्त आयोग निधि की आबद्ध राशि के उपयोग संबंधी दिशा निर्देश वर्ष 2024- 25 के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।