मुंगनापार मोहगांव का सड़क का मामला

रिपोर्ट, धिरज सिंह चंदेल
प्रीमियम कंस्ट्रक्शन नागपुर ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही
पुलिया अधूरा होने से हो सकता है बहुत बड़ा हादसा ठेकेदार नहीं दे रहा ध्यान
पीडब्ल्यूडी विभाग ने साधी चुप्पी
सौसर क्षेत्र के ग्राम मुगनापार में बीते कई महीनो से 3 किलोमीटर सड़क में पूरी तरह गड्ढे हो चुके थे जिसका पुनर्निर्माण करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रीमियम कंस्ट्रक्शन नागपुर को सड़क निर्माण का ठेका दिया 6 महीने बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू तो किया गया परंतु स्थानीय नेताओं की शय ठेकेदार को होने के कारण आज भी सड़क कार्य अधूरा ही पड़ा है जिसमें सड़क के साइड पटरी फीलिंग आज तक नहीं की गई है इतना ही नहीं इस 3 किलोमीटर की सड़क में दो पुलिया का निर्माण करना था l जो आज भी अधूरा छोड़ दिया है बीते सप्ताह गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर एक पुलिया को जेसीबी से गद्दा कर सपाट छोड़ दिया है साइट में गड्ढे बना कर छोड़ दिया गया तो यह मार्ग अब सौसर से जुड़कर अंबाडा तक जुड़ चुका है, जो की इसमें आवागमन काफी बढ़ गया है जो किसी भी समय में एक बड़ा हादसा होने का डर हमेशा लोगों को बना रहता है , यदि ऐसे में एक बड़ा हादसा होता है तो इसके लिए आखिर जिम्मेदार कौन होगा पी डब्ल्यू डी सड़क निर्माण सौसर विभाग पूरी तरह सड़क निर्माण का दूसरी एजेंसी को ठेका देकर नींद ले रहा है तो वही ठेकेदार भी सड़क निर्माण कार्य अपनी मनमर्जी और लापरवाही से कार्य कर रहा है अब पक्की सड़क पर अब आवागमन अधिक होने के कारण यह सपाट पुलिया कभी भी जमीन में धस सकती है ऐसे में निर्माण एजेंसी की बहुत बड़ी लापरवाही दिख रही हैं