मेक्रो विज़न ऐकेडमी के संस्थापक एवं डायरेक्टर आनंद चौकसे जी से दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों की भेंट

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर
रविवार 16 फरवरी को दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों ने मेक्रो विज़न ऐकेडमी के छात्र माजिद हुसैन की JEE Mains 2025 परीक्षा में मिली शानदार सफलता पर ऐकेडमी के डायरेक्टर आनंद चौकसे जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं मैक्रो विज़न एकेडमी की सफलता पर लंबी चर्चा की।
मैक्रो विज़न एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है और कई विद्यार्थियों को सफलता के शिखर तक पहुँचाया है। दारूस्सुरूर सोसाइटी के सदस्यों ने इस बात पर जो़र दिया कि किस तरह एकेडमी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों का भविष्य संवारा है उन महत्व पूर्ण बिंदुओं पर बच्चों को मेहनत कराई जाए।
दारूस्सुरूर सोसाइटी ने आनंद चौकसे जी की इस प्रेरणादायक पहल के लिए उनकी सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर नौशाद अली अंसारी, तनवीर रजा़ बरकाती, दानिश अख्तर, एडवोकेट एहतेशाम आतिफ, एडवोकेट फैजा़न अंसारी, फरहान शैख, एडवोकेट मोहसिन शैख आदि उपस्थित थे, सभी ने मैक्रो विज़न एकेडमी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।