ऑटो चालकों के गलत तरीके से हो रहे चालान बर्दास्त -भारतीय किसान यूनियन

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
इटावा से कल भाकियू भानु की पद यात्रियों ने औरैया के मुरादगंज डा. जेपी राजपूत के आवास पर रात्रि बिश्राम के बाद पुनः आज लखनऊ की ओर रवाना रवाना होगी
भाकियू भानु की पद यात्रियों का मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर सहित उनकी सहयोगी टीम द्वारा स्वागत करते हुये यात्रा को देंगे हरि झंडी
आज करीब 12:00 बजे खानपुर चौराहे पर भी मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर द्वारा पद यात्रियों को सुल्पा हार नास्ता करा करेंगे अग्रिम यात्रा के लिये विदा
भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री शालू अली ने बताया है कि औरैया के ऑटो मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता के साथ भी कुछ समय पूर्व औरैया पुलिस कर्मियों ने की थी अभद्रता
भाकियू भानु के ऑटो/मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता ऑटो चालकों का गलत तरीके/अबैध रूप से पुलिस द्वारा ऑटो के किये जा रहे चालान के संबंध में करेंगे वार्तालाप ।