श्रमजीवी पत्रकार परिषद कोठी इकाई की बैठक हुई संम्पन्न

रिपोर्टर अखिल पाण्डेय
कोठी -अध्यक्ष लवकेश गर्ग के ततप्रावधान मे आज रविवार श्रमजीवी पत्रकार परिषद कोठी की बैठक सम्पन्न-श्रमजीवी पत्रकार परिषद कोठी इकाई की सदस्यता अभियान की बैठक श्रमजीवी पत्रकार कोठी अध्यक्ष लवकेश गर्ग की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में क्षेत्रीय पत्रकार साथिओ ने भाग लिया जिसमें सदस्यता अभियान व पत्रकार हितो सहित पत्रकारिता से प्रशासन व समाज मे असंगठित खबरों को लेकर चर्चा की गई,चर्चा में इकाई द्वारा यह निश्चित किया गया है साथ ही हर माह बैठक को लेकर भी निर्णय लिया गया
जिससे सन 2025 के लिए पत्रकार साथियो के पहचान पत्र बन सके,बैठक की अध्यक्षता वरिस्ट पत्रकार महेश सोनी जी व अजय सिंह जी द्वारा की गई संगठन को लेकर तथा पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा को लेकर अपना उद्बोधन भी दिया जिसमें उपस्थित सदस्य साथि कोठी इकाई के अध्यक्ष लवकेश गर्ग, अजय सिंह, महेश सोनी, अमित सिंह,शैलेन्द्र सिंह,राहुल अग्रवाल,चंद्रप्रकाश तिवारी, ब्रजेन्द्र शुक्ला, प्रशांत पांडेय,दुर्गेश त्रिपाठी, कुलदीप त्रिपाठी,राजेश्वर पांडेय,क्षत्रसाल सिंह, उपस्थित रहे।