आदिवासी जननायको के जीवन चरित्र से प्रेरणा लें- राज्यपाल

संवाददाता- गौरी शर्मा
नैतिक और संस्कारित शिक्षा हमें विचारवान बनाती है
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में संवाद कार्यक्रम आयोजित
*श्योपुर* प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के आदिवासी जननायको के जीवन चरित्र को पढे तथा उनसे प्रेरणा लें, हमारे पूर्वजो ने देश और समाज के लिए जो योगदान दिया है, उसको याद करते हुए उनके कर्तव्यों का अनुसरण करें। भगवान बिरसा मुण्डा , टंट्या मामा, रानी दुर्गावती और रघुनाथ सिंह आदि जन जातीय जननायको ने जो मार्ग हमें दिखाया है, उस पर आगे बढें। उक्त उदगार उन्होने आदिवासी विकासखण्ड कराहल स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्त किये।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि नैतिक और संस्कारित शिक्षा हमें विचारवान बनाती है, ईश्वर के प्रति हमारी आस्था हमें आत्मबल प्रदान करती है। नित्य रूप से अपने अराध्य देवताओं का नमन कर अपने कार्यो की शुरूआत करें। इस अवसर पर उन्होने बच्चों से संवाद करते हुए देश की वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के संबंध में उनके जीवन परिचय से अवगत कराया तथा कहा कि हमारे देश की पहली राष्ट्रपति है जो प्राचीन और ऐतिहासिक गौरवशाली परम्परा रखने वाले आदिवासी समुदाय से है। इनका जीवन चरित्र भी प्रेरणादायी है। इनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज, देश के विकास में योगदान दें।
इस अवसर पर प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन मंचासीन रहें।
इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 12 के विज्ञान संकाय के छात्र अमन आदिवासी ने राज्यपाल को उनके फोटो की स्कैच पेटिंग भेंट की। इसके साथ ही कक्षा 9 की छात्रा शिल्पा आदिवासी द्वारा गौंड कला आधारित पेटिंग भेंट की गई। इसके पूर्व विद्यालय आगमन अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा विद्यालय की कलर पार्टी द्वारा बैंड धुन पर आगवानी की गई। संवाद कार्यक्रम से पूर्व छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक परम्परा आधारित लांगुरिया लोकगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
संवाद कार्यक्रम से पूर्व राज्यपाल मंगुभाई पटेल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर स्थित सिद्धेश्वर स्वयंभू शिव मंदिर पहुंचे तथा पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय एवं बृजराज सिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कराहल हरनाथ देवरिया, महेश भारद्वाज, पूर्व सरपंच कराहल राजू पाठक, जयदीप तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित था।
प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के भ्रमण के दौरान ग्राम पनवाडा स्थित आंगनबाडी केन्द्र में छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चों से आत्मीयता के साथ बात करते हुए उन्हें नैतिक शिक्षा का पाठ पढाया, उन्होने बच्चों से कहा कि सुबह उठकर अपने माता-पिता और बडे बुजुर्गो के पैर छुए और उन्हें प्रमाण करते हुए नमन करें। इसके साथ ही अपनी व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं नित्य क्रिया के बाद आंगनबाडी में आकर खेल-खेल में पढाई करें।
उन्होने बच्चों से यह भी पूछा कि कौन-कौन कितने बजे उठता है तो बच्चों ने बाल सुलभ उत्साह के साथ उत्तर दिया कि हम तो 8 बजे उठते है। इस पर राज्यपाल ने बच्चों को समझाया कि सुबह जल्दी उठें। जल्दी उठने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हम समय पर आंगनबाडी पर भी पहुंच जायेगे। इस पर सभी बच्चों ने हॉ में सिर हिलाते हुए कहा कि अब हम जल्दी उठा करेंगे। इस अवसर पर उन्होने बच्चों से खेलो के बारे में भी चर्चा की और सभी बच्चों को फलो की टोकरी उपहार स्वरूप प्रदान की।
*बच्चों को चम्मच से खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन संस्कार*
राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पनवाडा में दो बच्चों समीक्षा और अभिषेक आदिवासी को चम्मच से प्रथम अनाज आहार के रूप में खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया तथा बच्चों को नये वस्त्र, मिष्ठान और अन्य उपहार प्रदान किये। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं राम कविता आदिवासी एवं रचना आदिवासी को फलो की टोकरी भेंटकर गोद भराई की रस्म संपन्न कराई।
*बाल सुलभ पूरक पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन*
राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पनवाडा परिसर में महात्मा गांधी सेवा आश्रम के तत्वाधान में संचालित पोषण समृद्ध ग्राम योजना अंतर्गत बाल सुलभ पोषण आहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कोर्डीनेटर नीरज श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को सुपोषित करने के लिए दिये जाने वाले विभिन्न आहार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।