शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति आमला नगर पालिका ने किया जागरूक

रिपोर्टर भूपेश पांडे
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने एवं बीमारियों से बचाव के लिए शनिवार को शहर की कॉलोनियों, बस स्टैंड और बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर पालिका परिषद आमला ने किया गया। कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ घर से निकलने वाले कचरे को पृथक पृथक कर कचरा गाड़ी में डालने और पीलिया, हैजा, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी उल्लास जोशी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत नगर को स्वच्छ रखने के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ नगर को स्वच्छ रखने शहरवासियों से अपील की जा रही है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगरपालिका परिषद दृढ़ संकल्पित है।
शनिवार को शहर की विभिन्न कॉलोनियों, बस स्टैंड और बाजार में नुक्कड़ नाटक के जरिए नाटक कलाकारों ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया। नाटक में हास्य और व्यंग्य के जरिए स्वच्छता गीत सुनाया गया और लोगों को शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की सीख दी। वहीं नुक्कड़ नाटक में कलाकारों की प्रस्तुतियां देख शहरवासियों और बच्चों ने भी जमकर मनोरंजन भी किया तथा भविष्य में स्वच्छता अभियान के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए प्रण लिया।