बेड़ियां में बीच बाजार संचालित हो रही शराब की दुकान के पीछे लगता है आहता

रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
बड़वाह / वैसे तो शराब व बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने पर पाबंदी है।मध्य प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2023 से शराब दुकान से लगे आहते पूर्णतः बंद कर दिए हैं बावजूद इसके बेड़ियाँ से लेकर सनावद तक शराब की दुकानें बार बनी हुई हैं। मुख्य मार्गो में इसकी वजह से दुकान की तरफ से गुजरने वाली महिलाओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ियां में शराब दुकान बाजार के बीचों बीच संचालित हो रही हैं जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ऊपर से शराबी ठेके से शराब खरीद कर वहीं पर पीते हुए नजर आते है।नियम विरुद्ध ठेकेदार द्वारा गांव गांव शराब की सप्लाई की जा रही है और खुलेआम बेची जा रही हैं।आबकारी विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने पर फोन नहीं उठाया जाना इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आबकारी विभाग के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं जिनकी मिलीभगत से गांव गली तक शराब पहुंचाने का खेल ठेकेदारों द्वारा खेला जा रहा है।क्षेत्र में संचालित ढाबों ओर होटलों पर भी शराब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।ओर आबकारी विभाग ने मोन व्रत धारण कर रखा है।