नगर परिषद चांद द्वारा स्वच्छता वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
चांद-जिसमें शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार नगर परिषद की टीम तथा स्वच्छता चैंपियन द्वारा रैंकिंग की गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।सरकारी संस्थाओं में एसबीआई बैंक ने प्रथम, सीबीआई बैंक ने द्वितीय,थाना चांद ने तृतीय,विद्यालयों में पीएम श्री कन्या शाला चांद ने प्रथम प्राइवेट में वरदान हाई स्कूल चांद ने प्रथम, शासकीय बालक शाला चांद ने द्वितीय प्राइवेट में देव पब्लिक स्कूल चांद ने द्वितीय तथा ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल चांद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।होटल में गुप्ता होटल ने प्रथम, ताज होटल ने द्वितीय, नवीन स्वीट्स ने तृतीय तथा शोरूम में रानी शोरूम में प्रथम स्वागत शोरूम ने द्वितीय ,राधिका शोरूम में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।स्वच्छता रैंकिंग के प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर अध्यक्ष श्री दानसिंह ठाकुर उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र पटेल स्वच्छता ब्रांडएंबेसडर बनवारी माहोरे,स्वच्छता चैंपियन श्री नोखेलाल श्रीवास, डालचंद चौरसिया ,लेखराम साहू ,ओमकार बंदेवार, रानी रघुवंशी नगर परिषद से स्वच्छता पर्यवेक्षक भारती चौरसिया तथा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।