श्री गणेश महायज्ञ की यज्ञशाला निर्माण का भूमि पूजन संपन्न

रिपोर्ट राजेश पाठक
उन्हेल। नगर में मई माह में होने वाले श्री गणेश महायज्ञ की यज्ञशाला का भूमि पूजन श्री सिद्धिविनायक धाकड़ धर्मशाला में संपन्न हुआ। विधि विधान व मंत्रोच्चारण आचार्य पंडित अविनाश उपाध्याय द्वारा किया गया। भूमि पूजन श्री राम मंदिर धाकड़ समाज के महंत श्री बिहारीदास जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया गौरतलब है कि उन्हेल नगर में यह प्रत्येक 12 वर्ष में यह महायज्ञ आयोजित किया जाता है जिसका आयोजन श्री पंच धाकड़ समाज के तत्वाधान में किया जाता है एवं संपूर्ण उन्हेल नगर इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर सम्मिलित होता है।इस वर्ष 3 मई से 9 मई 2025 में यह आयोजित किया जायेगा।
भूमि पूजन के अवसर पर पंच धाकड़ समाज के अध्यक्ष रामगोपाल मदारिया, सतीश नरवाड़ीया, जगदीश सेकवाड़ीया, भेरूलाल बग्गड़, रतनलाल आठमिया, प्रकाश नायमा, बाबूलाल खमोरिया, हरियोम सगित्रा, कान्हा ढोढरिया, लखन नन्देड़ा, नरेन्द्र नागर, भरत सरा, नीरज खमोरिया, गोपाल पोपण्डिया, शान्तिलाल नन्देड़ा, आदि समाजजन उपस्थित थे।