6 साल की बच्ची को टीचर ने पीटाः आंख का ऑपरेशन कराना पड़ा, पुलिस ने शिकायत के बाद किया केस दर्ज

रिपोर्टर : सुमित कुमार
इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में क्रिश एकेडमी की एक टीचर द्वारा 6 साल की बच्ची के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर ने बच्ची को थप्पड़ मारा, जिससे उसकी आंख पर चोट लग गई। शुरुआती नजरअंदाजी के बाद जब बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो जांच में पता चला कि उसकी आंख का पर्दा खिसक गया है, जिसके बाद उसका ऑपरेशन करना पड़ा।
टीचर पर FIR, स्कूल प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, बच्ची के पिता गोपाल राणे की शिकायत पर स्कूल की टीचर करिश्मा बामनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना 7 नवंबर की है, जब केजी-2 में पढ़ने वाली बच्ची को टीचर ने थप्पड़ मारा था। थप्पड़ उसकी आंख पर लगा, जिससे उसकी आंख लाल हो गई और धीरे-धीरे देखने में परेशानी होने लगी।
परिवार ने पहले स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। बाद में जब 3 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में बच्ची का चेकअप कराया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि उसकी आंख का पर्दा अंदर खिसक गया है। स्थिति गंभीर होने पर 11 जनवरी को उसका ऑपरेशन करना पड़ा।
बाल कल्याण समिति की जांच में सामने आया सच
परिवार ने बच्ची का इलाज कराने के बाद बाल कल्याण समिति में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान एक अन्य बच्ची के भी बयान लिए गए, जिसमें घटना की पुष्टि हुई। जांच में सामने आया कि थप्पड़ लगने के तुरंत बाद बच्ची को कुछ समय के लिए दिखना बंद हो गया था, जिसके बाद स्कूल में ही उसे आई ड्रॉप डालकर उपचार दिया गया, लेकिन इसकी सूचना परिजनों को नहीं दी गई।
इतना ही नहीं, स्कूल में पढ़ने वाले एक अन्य बच्चे ने पीड़िता के परिवार के दूसरे बच्चे से कहा था कि वह घर पर कुछ न बताए, नहीं तो टीचर उसे और मारेगी। जांच में बच्ची के बयान सही पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने टीचर करिश्मा बामनिया और स्कूल प्रबंधक योगेश चौहान के भी बयान लिए, जो संतोषजनक नहीं मिले।
बाल समिति की रिपोर्ट के आधार पर तेजाजी नगर पुलिस को पत्र भेजा गया, जिसके बाद टीचर करिश्मा बामनिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।