पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की प्रेस वार्ता

रिपोर्ट गणेश पाण्डेय
डिंडोरी। जिला मुख्यालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें पंचायती एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा बजट से संबंधी बातों पर पत्रकारों से चर्चा की।सरकार के द्वारा जारी बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का बजट पिछले सभी बजट से हटकर है।जो आम जनता के लिए भी बहुत अच्छा है जिसमें कराधान पर दी गई छूट सबसे अच्छी है।लोगों ने जो उम्मीद की थी उससे ज्यादा छूट आय में दी गई है।केंद्रीय बजट 2024 कृषि आय को और अधिक मजबूत बनाकर, औपचारिक रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए ऋण बढ़ाकर, कौशल विकास के माध्यम से अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक विकास पथ पर स्थापित करके, प्रत्यक्ष कर और पूंजीगत लाभ में बदलाव के माध्यम से घरेलू खपत को बढ़ावा देकर व्यक्तिगत खपत को बढ़ाने के लिए मंच तैयार करता है।
बजट 2024-25 में रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए निम्नलिखित 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास की परिकल्पना की गई है।
मौजूदा बजट सरकार का खजाना भरने की बजाय, देश के नागरिकों की जेब और बचत बढ़ाने पर केंद्रित है। यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास का भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है। इस दृष्टिकोण से बजट पूरी तरह से अलग है।