जनपद पंचायत क्षेत्र बीजापुर के निर्वाचन हेतु दल रवाना।

रिपोर्टर सन्नू हेमला
कुल 73 मतदान दल है जिसमें 5 दल पिंक बूथ के रुप में महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित की जाएगी। धनोरा एवं नैमेड़ पंचायत में।
जिला पंचायत सदस्य के 03 पदों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं इसी तरह जनपद सदस्य के 11 पदों के विरुद्ध 31 अभ्यर्थी
सरपंच के 25 अभ्यर्थी के विरुद्ध 79 अभ्यर्थी
सरपंच के 9 पदों पर निर्विरोध
एवं 02 पद रिक्त है
बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए 485 वार्ड पंच 392 निर्विरोध चुने गए है29 पद रिक्त हैं और 64 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें 137 अभ्यर्थी मैदान में हैं।