बैतूल में मनाया जा रहा है मुठवा कुल पित्तरा खोंटा पूजन और युवक युवती परिचय सम्मेलन

रिपोर्टर आकाश बारस्कर
भीमपुर :बैतूल आदिवासी कोरकू उन्नतशील समाज एजुकेशन और सोशल वेलफेयर सोसाइटी बैतूल द्वारा आज 16 फरवरी दिन रविवार को मुठवा- कुल -पित्तरा खोंटा पूजन और युवक- युवती सह परिवार परिचय जतरा का भाव आयोजन किया गया है यहां कार्यक्रम रानी दुर्गावती ओपन ऑडिटोरियम शिवाजी चौक बैतूल में सुबह 10:00 बजे से शुरू हो रहा है इस महा पूजन और जतरा में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके आमला विधायक डॉक्टर योगेश पांडाग्रे मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर और जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे शामिल होंगे इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शिव शंकर मवासे जिला पंचायत सदस्य
विलकेस बारस्कर शैलेंद्र कुंभारे दामजीपुरा की रेखा पांसे और भैंसदेही की सुमन अखंडे नेपानगर विधायक मंजू दादू मेलघाट के केवलराम काड़े पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर सुमित्रा कास्देकर धरमू सिंह सिरसाम रामू टेकाम और कोरकू समाज बुटानपुर के जिला अध्यक्ष गंगाराम सहित वरिष्ठ सामाजिक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित है कार्यक्रम के आयोजन समस्त कोरकू समाज बैतूल ने समाज के सभी वरिष्ठ भगत भूमिका और सामाजिक भाई बंधु सभी हुए शामिल साथ ही सरपंच संघ और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। यहां कार्यक्रम आदिवासी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज कि उन्नति के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगा आयोजन समिति ने आए हुए समस्त वरिष्ठ विधायक महोदय वर्तमान के विधायक महोदय अध्यक्ष महोदय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का दिल से आभार प्रकट करते हुए गांव से आए हुए सभी भाई बांधो एवं बुजुर्गों का सम्मान करते हुए सभी को धन्यवाद दिया इसी तरह हर वर्ष इस कार्यक्रम का विशेष रूप से आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त आदिवासी कोरकू समाज हर वर्ष इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे