शिक्षा की देवी मां सरस्वती पूजन के शुभ अवसर पर सरकारी स्कूल में भोजपुरी अश्लील गाने पर जमकर ठुमका लगाए छात्र-छात्राएं वीडियो हुआ वायरल।

संवाददाता, राधेश्याम भारती।
मध्य प्रदेश, सिंगरौली जिले के जनपद शिक्षा केंद्र चितरंगी के शासकीय विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जहां स्कूल में छात्र-छात्राओं ने भोजपुरी अश्लील गाने पर जमकर ठुमका लगाए।
गौर करने वाली बात यह है कि यह वीडियो सरस्वती पूजन के दिन का बताया जा रहा है जहां सरस्वती पूजा के दिन सरकारी स्कूल में मेल फीमेल छात्र-छात्राओं ने अश्लील गाने पर जमकर ठुमका लगाए।
दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश, सिंगरौली जिले के जनपद शिक्षा केंद्र चितरंगी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़ा डोल में बीते दिन 15 फरवरी को सरस्वती पूजा का कार्यक्रम किया गया था जहां मां सरस्वती पूजा के बाद स्कूल में मेल फीमेल छात्र-छात्राएं भोजपुरी अश्लील गाने पर जमकर ठुमका लगाए स्कूल के बच्चों ने भोजपुरी अश्लील गाना *भीतर से मन गुदगुदावे भतार जब साइलेंसर छुड़ावें* गाने पर खूब डांस किये।
इस वीडियो को विद्यालय में मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया था उन्ही में से किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे देख लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।लोगों की माने तो, जब शिक्षा के मंदिर में ही शिक्षा की देवी मां सरस्वती पूजन के शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चे फुहड़ डांस कर रहे हो विद्यालय में मौजूद शिक्षक आनंद ले रहे हो तो समाज को इसका क्या असर पड़ेगा।
इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी सवाल के घेरे में है।
*वायरल वीडियो के संबंध में किसका क्या कहना है-*
वायरल वीडियो के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मोबाइल नंबर 8718 834826 पर फोन कर जानकारी चाहिए गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम उसे समय विद्यालय में नहीं थे संकुल में चले गए थे मेरे गैर मौजूदगी में बाजा होगा।
*शोभनाथ सिंह*
*प्रधानाध्यापक शासकीय पूर्व माध्य. विद्या. बूढ़ाडोल।*
विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मोबाइल नंबर 8827 9520 29 पर फोन कर वीडियो के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके अपने आप को बिजी बताते हुए फोन काट दिया गया।
मिश्रीलाल सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चितरंगी।
अब सब की निगाहें जिला कलेक्टर पर टिकी हुई है देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला कलेक्टर महोदय इन गैर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति क्या कुछ कार्यवाही करते हैं, या फिर शिक्षा के मंदिर में ऐसे ही अ संस्कार और अश्लीलता परोसा जाता रहेगा।