नदी किनारे झाड़ियों में लगी आग :गेहूं सरसों की फसल को खतरा फायर ब्रिगेट ने पाया काबू

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में कुसमरा और धरमंगदपुर गांव के बीच नदी किनारे स्थित झाड़ियों और पटेल में अचानक आग लग गई । आग की लपटे देखते ही आस पास के किसानों के होस उड़ गए ।क्योंकि पास में ही तैयार उनकी गेहूं और सरसों की फैसले खड़ी थी ।
झाड़ियां और पटेल जलकर राख
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग को भयावहता को। देखते हुए बचाव कार्य में जुट गई । किसानों की मदद से फायर ब्रिगेट की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । हालांकि तब तक कुछ झाड़ियां और पटेल जलकर राख हो चुके थे ।
अधिकारियों के अनुसार ,आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है । स्थानीय प्रशाशन मामले को जांच कर रहा है । किसानों ने राहत की सांस ली । क्योंकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा उनकी तैयार फसलों को भरी नुकसान हो सकता था ।प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे सतर्क रहे और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करे ।