एसईसीएल ने 170 करोड़ की सीएसआर योजनाओं को दी मंजूरी, स्वास्थ्य और शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

रिपोर्ट। ।।जे. के. मिश्र
बिलासपुर। दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं हेतु 170 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है। यह निवेश छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कोयला क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास को मजबूती प्रदान करेगा। यह राशि एसईसीएल के वैधानिक सीएसआर बजट 99.76 करोड़ रुपये से अधिक है, जिससे यह कंपनी की सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन परियोजनाओं को अगले 2-3 वर्षों में चरणबद्ध रूप से लागू किया जाएगा।
प्रमुख परियोजनाएं और निवेश
शिक्षा में सुधार
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर में एसईसीएल द्वारा वित्त पोषित 500 बेड के ‘एसईसीएल गर्ल्स हॉस्टल’ का निर्माण किया जाएगा। इसकी आधारशिला 21 जनवरी, 2025 को माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा रखी गई।
‘डिजी विद्या’ कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में 84 सरकारी उच्चतर माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में 265 स्मार्ट क्लासरूम और 84 विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित करने हेतु 13.73 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी।
स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा
‘एसईसीएल की धड़कन’ परियोजना के तहत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 300 बच्चों के उपचार के लिए 4.71 करोड़ रुपये की मंजूरी।
स्वर्गीय बिसाहू दास महंत मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कोरबा में 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन की सुविधा के लिए 28.08 करोड़ रुपये का निवेश।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 50,000 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 300 रोगियों को दवा एवं पोषण किट प्रदान करने हेतु 3.82 करोड़ रुपये की परियोजना।
कौशल विकास और रोजगार:
परिधान प्रशिक्षण एवं डिजाइन केंद्र (एटीडीसी), गुरुग्राम के साथ साझेदारी में 400 पिछड़े युवाओं को प्रशिक्षण देने हेतु 3.12 करोड़ रुपये का प्रावधान।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी में एक बहु-कौशल विकास संस्थान (एमएसडीआई) परियोजना के तहत 1260 युवाओं को लाभान्वित करने के लिए 6.87 करोड़ रुपये की योजना।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कुपोषण और स्टंटिंग से निपटने तथा एनीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग हेतु 30.92 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता।
सामुदायिक विकास की दिशा में एसईसीएल की प्रतिबद्धता
एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने कहा कि इन सीएसआर पहलों का उद्देश्य कोयला क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। एसईसीएल स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए इन क्षेत्रों में उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आने वाले समय में भी कंपनी इसी दिशा में और प्रभावी कदम उठाएगी, जिससे स्थानीय समुदायों को अधिक लाभ प्राप्त हो सके।