अखिल भारतीय विघार्थी परिषद (एबीवीपी ) गौतमपुरा नगर इकाई की कार्यकारणी घोषित की गई

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
गौतमपुरा नगर में अखिल भारतीय विघार्थी परिषद की नवीन कार्यकारणी नियुक्त की गई, नियुक्तिया प्रान्त कार्यकारणी सदस्य विकास कुशवाह,एव भाग सयोंजक विजय नाथ की अनुशंसा पर हुई, जिसके अंतर्गत नगर मंत्री जतिन जोशी,नगर सह मंत्री धिरज प्रजापत, प्रीतम हाड़ा, प्रदीप वर्मा, सुजल परमार,एसएफडी प्रमुख लक्कीराज, सह एस एफ डी प्रमुख लक्ष्य गोसर, एस एफ एस प्रमुख धारासिंह, खेलो भारत प्रमुख ईशान डाबी, कलामंच प्रमुख पीयूष चौहान, सोशल मिडिया प्रमुख भूपेंद्र गोयल, सोशल मीडिया सह प्रमुख रोहित तलोडिया, अरविंद यादव, एव साथ ही सोहन चौहान, पंकज अग्रवाल, सुरजीत, तरुण जोशी, राज मकवाना, अनेक तालनपुरिया, रोशन पवार, विकास चौहान सदस्य नियुक्त किये गए,
नवीन कार्यकारणी के समस्त दायित्ववान कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया कि हम विघार्थीयो को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए एवं जनहित, राष्ट्रहित कार्यो में सदैव तत्पर रहगे, एवं
कार्यकारणी नियुक्ती में मुख्य भूमिका गौतमपुरा नगर के सक्रिय युवा नेता इंदर सिंह चौहान, देपालपुर अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष शिवम सोनी, परिषद के नीतिराज चौहान के सहयोग से नियुक्त की गई।