मीडिया संगठन मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा भव्य पत्रकार सम्मान समारोह एवं 2025 के कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
चांद/छिंदवाड़ा मीडिया संगठन मध्य प्रदेश भोपाल के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह एवं 2025 कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन छिंदवाड़ा के पूजा श्री लांन में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी जी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी नरेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव यूनुस कुरैशी, संभागीय अध्यक्ष राम ठाकरे, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष मनेश साहू, पांढुर्णा जिलाध्यक्ष गौरव जी, भागवत कथा आचार्य पंडित राकेश नंदन महाराज एवं समर्थ तहसील अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। 2025 कैलेंडर विमोचन और पत्रकार सम्मान इस अवसर पर 2025 के विशेष कैलेंडर का विमोचन किया गया, जिसे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और अतिथियों ने संयुक्त रूप से जारी किया। इसके साथ ही, प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसीलों से आए पत्रकारों एवं संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। सभी तहसील अध्यक्षों को जिला उपाध्यक्ष अनूप साहू एवं समाजसेवी पारस साहू के द्वारा सम्मानस्वरूप मोमेंटो, शाल एवं श्रीफल भेंट किए गए। यह सम्मान समारोह पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को सराहने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। महिला टीम का भी विशेष योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन की महिला टीम ने विशेष भूमिका निभाई । आयोजन के दौरान मंच संचालन से लेकर अतिथियों के स्वागत तक, महिला सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने पत्रकारिता के महत्व और इसकी जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और सम्मानित पत्रकारों को सौजन्य भेंट देकर विदाई दी गई। इस आयोजन ने ने केवल पत्रकारिता जगत के उत्कृष्ट कार्यो को सम्मानित किया, बल्कि मीडिया संगठन की एकजुटता और समाज के प्रति योगदान को भी मजबूत किया।