कोठी स्टेडियम निर्माण कार्य में दूरदर्शिता नहीं -नालिनेन्द्र मिश्रा

रिपोर्टर अखिल पाण्डेय
पिछले वर्ष से निर्माणधीन ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम का कार्य चल रहा है, उक्त स्टेडियम में खेल गतिविधियों को लेकर दूरदर्शिता नजर नहीं आ रही l सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्टेडियम निर्माण के पश्चात खेल मैदान असुरक्षित रहने के कारण खिलाड़ियों को सुविधा होगी l कई वर्षों से स्टेडियम को पूर्णस्वरुप देने के लिए यहां क्षेत्रीय खेल प्रेमियों द्वारा मांग की जा थी जिस पर सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विगत वर्ष कार्य प्रारम्भ किया परंतु खेल मैदान के मां जोगनी मंदिर की तरफ 100 मीटर बाउंड्रीवाल का कार्य आजभी आरंभ नहीं है, जबकि स्टेडियम पवेलियन का कार्य पूरा होने वाला है l इस तरह से खेल मैदान में बेरोक-टोक लोग अपने वाहन और मवेशियों का आना जाना बना रहेगा, जिससे नवनिर्मित स्टेडियम असुरक्षित रहेगा और असमाजिक तत्वों के द्वारा इसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है l 2.56करोड़ स्वीकृत राशि के कार्य जो संविदाकार द्वारा तय की गई राशि से कम में स्वीकृति हुआ,जिसमें अभी भी बाउंड्री निर्माण के लिए राशि बची हुई हैl निर्माण एजेंसी व संबंधित विभाग गैर जिम्मेदारlना रवैया