परिवहन अधिकारी ने की यात्री वाहनों की आकस्मिक जांच

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
15 वर्ष से पुरानी बस का फिटनेस निरस्त किया
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर परिवहन विभाग का अमला जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच कर नियम विरुद्ध वाहनों का संचालन पाए जाने पर कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल ने 15 फरवरी को खरगोन में यात्री बसों और अन्य वाहनों की आकस्मिक जांच की है। निजी यात्री बसों के निरीक्षण के दौरान उनके दस्तावेजों की जांच की गई है। बसों की चौकिंग के दौरान 15 वर्ष से अधिक पुरानी एक निजी यात्री बस क्रमांक-एमपी-09-एफए-2775 संचालन पाये जाने पर उसका फिटनेस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार अन्य निजी यात्री बसों का निरीक्षण किया जाकर यात्री बसों के दस्तावेजों की जांच की गई है एवं जांच के दौरान पाई गई कमियों की पूर्ति निश्चित समय अंतराल मे किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बस संचालकों को समझाईश दी गई की वे अपने वाहन का संचालन अपूर्ण दस्तावेजों के साथ कदापि न करें अन्यथा चौकिंग के दौरान म.प्र. मोटरयान अधिनियम 1988 के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।