इगल स्टार बाकुड ने जीता फाइनल मैच पांच फरवरी से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारनी -ग्राम पंचायत लोनिया के राजेगांव में घोड़ाडोंगरी विधानसभा की लोकप्रिय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके जी पूर्व उपसरपंच भाजपा ग्रामीण मंडल चोपना के अध्यक्ष केउलाल यादव जी के नेतृत्व में 5 फरवरी से ग्राम राजेगांव में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था आयोजन समिति के अंकित यादव ने बताया कि 5 फरवरी से चले इस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की 30 टीमों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सरपंच सहित समिति के सदस्यों का सहयोग रहा इस आयोजन को सफलता पूर्वक समापन करवाने में समिति के अंकित यादव का विशेष योगदान रहा इस टूर्नामेंट का फाइनल 16 फरवरी को हुआ फाइनल मैच इगल स्टार बाकुड ने बैटिंग करने का निर्णय लिया फिर 6 ओवर में 49 रन का टारगेट दिया मिस्क इलेवन रामपुर की टीम को टक्कर देते हुए मात्र 1 रन से हार का सामना करना पड़ा इस आयोजन में समिति के द्वारा प्रथम विजेता टीम को 15 हज़ार रुपए एवं ट्रॉफी एवं द्वितीय उपविजेता टीम को 7 हज़ार रुपए एवं ट्रॉफी ईनाम में दी गई समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा सारनी के पूर्व मंडल वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश आहुजा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सारनी के मंडल महामंत्री राहुल कापसे ने विजेता एवं उपविजेता टीम का उत्साह वर्धन किया जगदीश आहुजा ने कहा कि इतने कम संसाधनों में समिति के द्वारा इतना सुंदर सफल आयोजन करवाना तारीफे काबिल है बिना किसी वाद विवाद के सारी टाइम को साथ लेकर चलना आपसी सामंजस्य बिठाकर आयोजन को सफल बनाना बहुत ही सराहनीय है*
*समापन अवसर पर मुख्य *अतिथि के रूप में उपस्थित जगदीश आहुजा राहुल कापसे ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों माला पहना कर ईनाम राशि एवं ट्रॉफी देकर जीत की शुभकामनाएं दी एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और मेहनत करके अपने ग्राम शहर का नाम संपूर्ण मध्य भारत में क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन करने की कामनाओ के साथ उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर समिति के सदस्य क्रिकेट प्रेमी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे*