जयसिंहनगर थाने में खुलेआम चल रहा पैसों का खेल,पैसों की मांग पूरी नहीं होने पर लोगों को लगवाया जाता है थाने का चक्कर

रिपोर्टर राजेन्द्र शर्मा
जयसिंहनगर :हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला जयसिंहनगर थाना में इस समय भ्रष्टाचार इतना ज्यादा हावी है कि वहां पर पुलिस कर्मियों को ना तो थाना प्रभारी का डर है और नहीं जिले के मुखिया का
एक छोटे से कम को करवाने के लिए थाने पहुंचने वाले लोगों से खुलेआम पैसे की मांग की जाती है और पैसे की डिमांड पूरी नहीं होने पर लोगों को थाने का चक्कर लगवाए जाता है और सांची खुलेआम धाम की विधि जाती है कि आपको जहां शिकायत करनी हो आप शिकायत कर सकते हो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकताहै
क्या है मामला
शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जयसिंहनगर थाने में बजाज पुलिस कर्मी अपने कारनामों को लेकर इस समय इतनी सुर्खियों में बने हुए हैं कि लोगों को अपने चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए भी जब आवेदन लेकर खाने पहुंचते हैं तो चरित्र प्रमाण पत्र का कार्य संभालने वाले नरेंद्र सिंह के द्वारा हितग्राहियों से खुलेआम पैसों की मांग की जाती है और जब लोगों के द्वारा पैसों की मांग को पूरी नहीं की जाती है उनके द्वारा खुलेआम बोला जाता है कि आपका कार्य अभी नहीं 20 नहीं होगा आप 20 दिन बाद आएंगे तब आपका कार्य होगा इस सब मामले को देखते हुए सबसे बड़ा सवाल यह उठता है जैसीनगर थाने में पदस्थ कर्मचारियों को इतना से किसके बल पर मिल रहा है कि वह खुलेआम लोगों से एक छोटे से कार्य के लिए एक ₹1000 की मांग कर रहे हैं और जब लोगों के द्वारा मांग पूरी नहीं की जाती है तो उनके द्वारा खुलेआम बोला जाता है कि आपको जहां भी शिकायत करने शिकायत कर दो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है चरित्र प्रमाण पत्र का कार्य देखने वाले नरेंद्र सिंह का यह कोई पहला कारनामा नहीं चरित्र प्रमाण पत्र का कार्य करवाने वाले लोगों से हमेशा ही इनके द्वारा खुलेआम रूपों की वसूली की जाती है अब देखने वाली बात यह है कि क्या उच्च अधिकारी इस विषय को अपने संज्ञान में लेंगे या की फिर नरेंद्र सिंह के हौसले इसी तरह बुलंद रहेंगे