राष्ट्रीय नेटबॉल खेल के लिए सलेक्शन ट्रायल 18 फरवरी को गोड्डा में आयोजित

मनोज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के गांधी मैदान में नेटबॉल सलेक्शन ट्रायल का आयोजन 18 फरवरी को होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर आयोजित ट्रायल को लेकर झारखंड संयोजक मोनालिसा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। झारखंड में नेटबॉल खेल के विकास के लिए कार्य करना है। फिलहाल 37 वें जूनियर नेशनल नेटबॉल चैम्पियनशिप (लड़के व लड़कियां) 23 से 26 फरवरी 2025 एंव तृतीय फास्ट फाइव जूनियर नेशनल नेटबॉल चैम्पियनशिप (लड़के व लड़कियां) 26 से 28 फरवरी-2025 तथा प्रथम जूनियर नेशनल मिक्सड नेटबॉल चैम्पियनशिप 01 मार्च से 02 मार्च-2025 को श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा, भिवानी में आयोजित होने जा रही है। झारखंड नेटबॉल की टीमें ट्रेडिशनल नेटबॉल, फास्ट फाइव नेटबॉल, मिक्स इवेंट में भाग लेगी। इन चैम्पियनशिप के लिए झारखंड नेटबॉल टीमों का ट्रायल 18 को 11:00 बजे गोड्डा के गांधी मैदान में होने जा रहा है। इन ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग लेगा जो 37 वें जूनियर नेशनल के लिए 26 फरवरी 2006 व तृतीय फास्ट फाइव जूनियर नेशनल के लिए 28 फरवरी 2006 एंव प्रथम मिक्स जूनियर नेशनल के लिए 02 मार्च 2006 के बाद का होनी चाहिए। इसके अलावा 2024-25 नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है। खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आना है। यह ट्रायल सलेक्शन कमेटी की देखरेख में किया जाएगा।