अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन इंदौर जिले के सह. ज़िला प्रचार मंत्रीयों की नियुक्तियां की गई

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश यादव जी एवम प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश प्रमुख सचिव रामरतन दीक्षित जी, की अनुशंसा और इंदौर जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, इंदौर ज़िला उपाध्यक्ष सतीश सोलंकी एवम ज़िला प्रचार मंत्री संतोष पंवार द्वारा रामनिवास चावला, कृष्णा पाटीदार, और राहुल पाटीदार को ज़िला इंदौर मध्यप्रदेश केज़िला सह. प्रचार मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए है, जिसमे नवनियुक्त पदाधिकारीयों द्वारा मानव हित में कार्य किए जायेंगे, एवम जहाँ भी मानव के अधिकारों का हनन होगा वहाँ उनकी आवाज़ बनकर न्याय दिलवाएंगे, और जहाँ ना अधिकार तब साथ होगा अधिकार की सूचना से आम नागरिक को अवगत करवाएंगे, जिसमे
1. समाज में व्याप्त रिश्वत खोरी रोकना व ग्राम पंचायत स्तर पर शाखा खोलना ।
2. महिला शोषण के खिलाफ लड़ने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला सदस्य बनाना।
3. ग्राम पंचायत / नगर पंचायत में पोत्र सभी महिला पुरुष को सरकारी योजनाओं का निःशुल्क लाग्न दिलवाना ।
4. ग्राम पंचायत / नगर पंचायत में किसी प्रकार की समस्या हेतु हमारी टीम से सम्पर्क कर सकतें है।
5. ग्राम पंचायत / नगर पंचायत में नाली खडंजा बनवाने के लिए आवाज उठाना।
6. ब्राम पंचायत / नगर पंचायत में शौचालय आवास हेतु पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवाने में निःशुल्क सहयोग व सुझाव देना ।।
7. ग्राम पंचायत/ नगर पंचायत में सदस्य बनने पर सभी कानूनी सलाह निःशुल्क समय-समय पर बैठक करके दी जायेगी।
8. ग्राम पंचायत / नगर पंचायत में सदस्य बनने पर सभी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत भदयें आपके सभी कार्य संगठन करायेगा।
9. ग्राम पंचायत / नगर पंचायत में 100 सदस्य बनने का लक्ष्य किसी भी सदस्य व आम नागरिक का शोषण रोकने का प्रयास किया जायेगा।