लगातार 5 बार चुनाव में जीत हासिल कर शैल सेठिया ने बनाया रिकार्ड

संवाददाता- चन्द्रप्रकाश कुलदीप
छत्तीसगढ़, कोंडागाँव।
नगर पंचायत फरसगाँव के चुनाव में इस बार पार्षद पद की प्रत्याशी शैल सेठिया ने जीत दर्ज कर बनाया रिकार्ड। लोकप्रिय और सेवाभावी, मिलनसार व्यक्तित्व की धनी जिन्हे उनके मुहल्ले के बच्चे गुड्डी माँ और बड़े गुड्डी दीदी के नाम से जानते हैं, इनके प्रति जनता का स्नेह ऐसा है कि ये चुनाव में कभी नही हारीं। आज से लगभग 20वर्ष पूर्व इन्होने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और पंचायत चुनाव में अपने वार्ड से वार्डपन्च पद की उम्मीदवार बनी और वार्डवासियों ने इन्हे अपना प्रेम मतदान के रूप में दिया जिससे इन्होने वार्डपन्च का चुनाव जीत लिया। इसके बाद ग्राम फरसगाँव नगर पंचायत बन गया जिसमे नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में इन्होने पुन: पार्षद पद के लिए चुनाव लड़कर जीत हासिल किया। पार्टी इनकी लोकप्रियता को देखकर इन्हे हर चुनाव में आरक्षण के आधार पर टिकिट प्रदान करती है। चाहे कांग्रेस के प्रत्याशी हों या निर्दलीय इन्हे कोई नही हरा सका और लगातार 5बार पार्षद पद चुनाव जीत कर इन्होने रिकार्ड बनाया।