वनडिपो में मिली लाश का 24 घंटे मैं दमोंह पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट/अर्जुन सिंह लोधी
दमोह/कोतवाली पुलिस ने हत्या का खुलासा कर बताया कि दिनांक 15 फरवरी 25 को थाना कोतवाली को योगेश पिता जगदीश विश्वकर्मा निवासी सिविल वार्ड 02 दमौह से सूचना प्राप्त हुई कि उसके पिता जगदीश विश्वकर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी है, जिनका शव वन डिपो जबलपुर रोड में पड़ा है.
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना कोतवाली, दमोह देहात व फोरेसिक की टीम घटना स्थल पर रवाना की गई और घटना स्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्यों को एकत्रित किया गया. तत्पश्चात् थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 133/25 धारा 103(1), 238 BNS दर्ज कर विवेचना में लिया जा कर अति पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तया याना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व टीम गठित कर जांच प्रारंभकी गई.जांच के दौरान साक्षियों, परिजनों के बयानों और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेहियों दिनेश कुचबंदिया, नारंगी कुचबंदिया एवं आनंद मुड़ा को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई.सख्ती से पूछताछ करने पर संदेहियों ने पैसे के लेनदेन पर से मृतक के साथ मारपीट करना एवं चाकू से घायल करने का कक्रय करना स्वीकार किया जिससे जगदीश विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई. मेमोरेडम कथन और जांच में मिले तथ्यों पर से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिनको आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा.
आरोपितो में आनंद पिता दिलीप मुड़ा उम्र 39 वर्ष नि. जटाशंकर कॉलोनी,दिनेश पिता मानसिंह कुचबंदिया उम्र 22 वर्ष नि. पॉलिटेक्निक के पीछे व नारंगी पति विनोद कुचबंदिया उम्र 35 वर्ष नि. पॉलिटेक्निक के पीछे को पुलिस टीम निरी. आनंद राज, उनि शिवांगी गर्ग, सउनि राकेश पाठक, प्र. आर.हेमंत अवस्थी, प्रभार, देवेन्द्र रैकवार,प्र. आर. सूर्यकांत, प्र.आर. महेश यादव, आर कृच कुमार लोधी, आर.नरेन्द्रपदीय प्रा आर. बृजेन्द्र मिश्रा, आर. रूपनारायण, म.आर. आरती राय, आर. आकाश पाठक, सै. राकेश बबलू दुबे ने गिरफ्तार किया।