अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से चुनाव संपन्न।

रिपोर्टर संजू साहू
भवानीपुर/ पलारी। नगर पंचायत रोहाँसी के चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सभी अधिकारी, कर्मचारी और संबंधित टीम ने अत्यधिक मेहनत की। उनकी निष्पक्षता और समर्पण ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके प्रयासों से ही यह चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर मतगणना पर्यवेक्षक अनुराधा वर्मा, हेमलता पटेल, पिंकी डहरिया, चौपाल दिनकर, रीता एलिज़ाबेथ मिंज, अन्नपूर्णा साहू, हेमलता वर्मा, सविता साहू, निधि बरिहा, तृप्ति वर्मा, सरोज चौधरी, सरिता खुटे, शकुंतला आडिल, उर्वशी साहू, फिरमा करकेट्टा, रेनू मालिक, ज्योति घृतलहरे, हीरा ठाकुर, मतगणना सहायक उमाभारती वर्मा, रेखा वर्मा, अश्वनी रातड़े, कल्पना भगत, पुनिता त्रिपाठी, पबीत वर्मा, तारकेश्वरी देवांगन, सरिता चंद्राकर, रुखमणि ध्रुव, कुसुम ढीढ़ी, रोशनी साहू, सीता साहू,समस्त पटवारीगण मास्टर ट्रेनर दिनेश कुमार साहू, सुमित टंडन उपस्थित रहे।