जिस बूथ से जीते बीजेपी क़े प्रत्याशी, देखना है वहा क़े लोगो से किए वादे , जिन्होंने विश्वास करके दिए अपने मत, उसपे कितने जल्दी कार्य करते है पार्षद महोदय

रिपोर्टर -शेखर ठाकुर
राजनांदगाव (छत्तीसगढ़ )क़े निगम चुनाव मे वार्ड नंबर 6 से 3 प्रत्याशी वार्ड पार्षद क़े लिए खड़े थे जिनमे बीजेपी से कन्हैया सुनील साहू जी, कांग्रेस से देवेश वैष्णव जी, और छत्तीसगढ़ पार्टी से महेंद्र जंघेल जी, तीनो पार्टी क़े प्रत्याशी द्वारा वार्ड मे घूम क़े लोगो क़े समक्छ उपस्थित होके उनकी समस्याये सुनी और अपने द्वारा पूर्व मे किए सार्वजानिक और सामाजिक कार्यों को लोगो को बताया और पहले भी पार्षद रह चुके बीजेपी क़े कन्हैया सुनील साहू जी ने भी पूर्व क़े अपने कामो की उपलब्धि लोगो को बताई, और जो जो कार्य और समस्या वार्ड मे रह गई है, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात लोगो से उनके द्वारा कही गई, मतदान के दिन तक तीनो प्रत्याशी द्वारा भरपूर मेहनत की गई, जिसका परिणाम 15 तारीख को आया जिसमे छत्तीशगढ़ पार्टी क़े प्रत्याशी को 86 मत प्राप्त हुए, और कांग्रेस और बीजेपी मे लास्ट तक मतों की गिनती मे टक्कर बरकरार रही,दो बार ये स्तिथि आई की परिणाम बराबर बराबर रहे दोनों को 1209/1209 मत प्राप्त हुए अंतिम स्तिथि मे पर्ची द्वारा विभागीय टीम ने दोनों पार्टी क़े समछ पर्ची निकाली जिसमे कन्हैया सुनील साहू जी का नाम निकला और निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें विजयी घोषित किया गया, विजय की घोष्णा होने क़े बाद शाम तक विजय जुलुस चलता रहा, जिसमे पार्षद सुनील साहू जी द्वारा लोगो से मिलके लोगो क़े सहयोग क़े लिए धन्यवाद दिया गया और आशीर्वाद प्राप्त किया गया, उसी कड़ी मे जिस बूथ से उन्हें विजय प्राप्त हुई,वार्ड नंबर 6 क़े पंडित दीनदयाल नगर मे और अटल आवास मे पहुंच कर उनके द्वारा लोगो का आभार व्यक्त किया गया, और सबसे वादा किया गया की वार्ड क़े जो कार्य उनको बोले गए है वे उसे जल्द पूर्ण करेंगे ,और दीनदयाल मे परमेश्वरी भवन क़े पास स्थित मंदिर कार्य और रिक्त भूमि मे बच्चो महिलाये और बुजुर्गो क़े लिए उद्यान और लाइब्रेरी बनायीं जायगी ये बाते कही गई थी अब देखना ये है की पार्षद महोदय द्वारा कितने जल्दी इन कार्यों को आरंभ कर पूर्ण किया जायगा!!