मैहर विधायक ने पाला में पी.एम श्री हाई स्कूल में 25 लाख के दो कार्यों का हुआ भूमि पूजन

न्यूज़ रिपोर्टर अभिषेक सिंह
मैहर -अमदरा मंडल के ग्राम पंचायत पाला के पी.एम श्री हाई स्कूल में आज मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल जी,जिला अध्यक्ष श्री कमलेश सुहाने जी, मंडल अध्यक्ष श्री सुजीत शिवहरे, श्री पारस नाथ तिवारी,श्री इंद्रपाल पटेल,श्री बीरेंद्र सिंह, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में दो कार्यो का भूमि पूजन किया गया आज आमदरा मंडल के पाला में पी यम श्री हाई स्कूल में लैब एवं अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय लोग काफी मात्रा में जनप्रतिनिधि जनता जनार्दन एवं भारतीय जनता पार्टी जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!